Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • WTC Final 2025: 207 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, ट्रॉफी जीनते के लिए साऊथ अफ्रीका को चढ़ना होगा 282 रनों का पहाड़

WTC Final 2025: 207 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, ट्रॉफी जीनते के लिए साऊथ अफ्रीका को चढ़ना होगा 282 रनों का पहाड़

WTC Final 2025:  WTC 2025 ​​के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई है। अब दक्षिण अफ्रीका को फाइनल जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे हासिल करना उसके लिए काफी मुश्किल काम होगा। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और अब उन्होंने दूसरी […]

WTC Final 2025
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2025 17:27:26 IST

WTC Final 2025:  WTC 2025 ​​के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई है। अब दक्षिण अफ्रीका को फाइनल जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे हासिल करना उसके लिए काफी मुश्किल काम होगा। कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे और अब उन्होंने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर कहर बरपा दिया है। मिशेल स्टार्क के 58 रन और एलेक्स कैरी के 43 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका को मजबूत लक्ष्य दे सकी।

जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 144/8 था। मिचेल स्टार्क अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दिन का खेल शुरू होते ही नेथन लियोन 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद भी जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को काफी तंग किया। दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई, जो अफ्रीकी टीम को काफी नुकसान पहुंचाने वाली है। स्टार्क 58 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि जोश हेजलवुड ने 17 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, उन्होंने दूसरी पारी में भी चुन-चुनकर बल्लेबाजों को आउट किया और 4 विकेट लिए। इस बार लुंगी एनगिडी भी चमके, जिन्होंने 3 विकेट लिए। मार्को जेनसन, वियान मुल्डर और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट लिया।

भारत के बाद अब इस देश में दिखेगा मौत का खौफनाक मंजर? 12 दिन पहले शेयर हुई थी एक पोस्ट… फिर हो गई Ahmedabad Plane Crash घटना

73 रन पर गंवा दिए थे 7 विकेट

दूसरी पारी में एक समय जब कंगारू टीम ने 73 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इस समय तक दक्षिण अफ्रीका खुश था क्योंकि इसे 160-170 रनों के लक्ष्य की उम्मीद होने लगी होगी, लेकिन पहले एलेक्स कैरी की 43 रनों की पारी और स्टार्क के 58 रनों की पारी ने अफ्रीका के लिए टेंशन पैदा कर दी। देखा जाए तो कैरी और स्टार्क की पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया है।

काली पट्टियां, सन्नाटे में डूब गया पूरा स्टेडियम… Ahmedabad Plane Crash से क्रिकेट जगत में शोक, WTC FINAL पर भी दिखा असर