Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सुनकर चौंक जाएंगे, जानें ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगी कमान!

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान का नाम सुनकर चौंक जाएंगे, जानें ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगी कमान!

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन आईपीएल 2025 के लिए बिल्कुल नई टीम बनाने की तैयारी कर रहा है. फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया है. इसलिए फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में है. रिपोर्ट्स की मानें तो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2024 14:50:03 IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन आईपीएल 2025 के लिए बिल्कुल नई टीम बनाने की तैयारी कर रहा है. फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को भी रिलीज कर दिया है. इसलिए फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान तय कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली अब ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपने जा रही है.हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी सामने आई है.

किसे मिलेगी कमान

दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच खराब रिश्ते की खबरें पहले ही सामने आ गई थीं. कुछ समय पहले ऋषभ पंत ने भी नीलामी में जाने को लेकर ट्वीट किया था. हालांकि, उस वक्त सभी को ये मजाक लगा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि पंत और दिल्ली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. फिर जब दिल्ली ने पंत को रिलीज किया तो सारी अटकलें और खबरें सही साबित हुईं. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ रुपये, ट्रस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. आईपीएल 2025 में दिल्ली का कप्तान कौन होगा, इसे लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई घोषणा नहीं की है.

चार खिलाड़ियों को किया रिटेन

बता दें IPL 2025 के लिए हर टीम की पर्स वैल्यू 120 करोड़ रुपये है. इसमें से सभी टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करना था. दिल्ली कैपिटल्स ने टोटल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दिल्ली ने 120 करोड़ रुपये में से चार खिलाड़ियों को रिटेन करने में 43 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए हैं. अब आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के पास 76.25 करोड़ रुपये होंगे.