Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli के जूतों का दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Virat Kohli के जूतों का दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: क्रिकेट को ‘जेंटलमेंस गेम’ कहा जाता है. यह खेल उतना भी पुराना भी है. हालांकि समय के साथ यह खेल लगातार सुधार करता रहा है. पहले के समय में मैदान पर खेलने उतरे बल्लेबाजों के पास उतने गैजेट्स नहीं हुआ करते थे. वहीं बात करें आज के टाइम की तो लोगों के पास […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2024 15:43:18 IST

नई दिल्ली: क्रिकेट को ‘जेंटलमेंस गेम’ कहा जाता है. यह खेल उतना भी पुराना भी है. हालांकि समय के साथ यह खेल लगातार सुधार करता रहा है. पहले के समय में मैदान पर खेलने उतरे बल्लेबाजों के पास उतने गैजेट्स नहीं हुआ करते थे. वहीं बात करें आज के टाइम की तो लोगों के पास काफी उपकरण उपलब्ध हैं. लेकिन पहले बहुत कम बेवस्था में क्रिकेट मैच होते थे और गेंदबाज अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ देते थे. वहीं बात करें गेंदबाज़ों की तो उनके जूतों में बड़े-बड़े स्पाइक्स लगे होते हैं और उससे उन्हें लंबे रन-अप लेने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. हालांकि बात यह जानने वाली है कि, क्रिकेटर जो भी जूते पहनते उनका दाम क्या होते हैं.

क्या होता है क्रिकेटर्स के जूतों का दाम

बता दें भारत की सबसे ज्यादा विख्यात कंपनी एसजी(SG) स्पोर्ट से संबंधित प्रोडक्ट मैनूफैक्चर करती है.भारत में खेले जाने वाली टेस्ट की सारी गेंदे लगभग यहीं से बनती हैं. वहीं अगर जूतों की बात करें तो एसजी के जूते जिनमें स्पाइक्स लगे होते है वे एसजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2000 से 3000 के बीच आते हैं.अगर बात करें एडीडास,प्यूमा और नाइक जैसे कंपनियों कि तो इनके स्पाइक्स लगे प्रोफेसनल जूते 15000 से 20000 के मार्जिन तक मिलते हैं.

विराट कोहली के जूतों का दाम

विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे अमीर और पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. लोग इन्हें ‘किंग कोहली’की उपाधि भी दे चुके हैं. कोहली सिर्फ क्रिकेटर मात्र नहीं वे एक बहुत बड़े विश्व के दिग्गज खिलाड़ी में से एक है. इनकी नेट वर्थ 1000 करोड़ के भी उप्पर जा चुकी है. बताते चलें कोहली फेमस स्पोर्ट कंपनी प्यूमा के ब्रांड एसबेस्डर हैं और ये कंपनी उनके लिए जूते बनाती है. एक स्पोर्ट्स कंपनी डीडीसीए की माने तो विराट के जूतों का प्राइज 20000 या उससे भी अधिक 30000 तक है. बहरहाल यह जरूरी नहीं कि स्पाइक्स वाले जूते के बिना नहीं खेला जा सकता, हालांकि समझने वाली बात यह है कि स्पाइक्स लगे जूते से खेलने पर गेंदबाज हो बल्लेबाज दोनों को काफी मदद मिलती है. उससे होता यह कि फिसलन कम हो जाती है और भागने में भी आसानी होती है. वैसे साधारण जूतों में भी स्पाइक्स लगा सकते हैं.

Also Read…

इजरायल ने लेबनान में मचाई ऐसी तबाही, त्राहिमाम करने लगा मिडिल ईस्ट, 492 की मौत

अखिलेश के कलेजे को पड़ गई ठंडक! एनकाउंटर में मारे गए ठाकुर अनुज की बहन ने सपा मुखिया को लताड़ा