Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: युवा शिवम मावी ने रचा इतिहास, 4 विकेट चटका कर इस खास लिस्ट में हुए शामिल

IND vs SL: युवा शिवम मावी ने रचा इतिहास, 4 विकेट चटका कर इस खास लिस्ट में हुए शामिल

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में युवा क्रिकेटर शिवम मावी ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट बता दें कि 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी […]

Shivam Mavi
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2023 12:46:18 IST

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में युवा क्रिकेटर शिवम मावी ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

शिवम मावी ने चटकाए 4 विकेट

बता दें कि 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बना सकी औऱ इस रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से हार गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट शिवम मावी ने लिया उन्होंने 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज

बता दें कि शिवम मावी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में अपना डेब्यू मैच खेला। इस दौरान उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले और इस दौरान 4 विकेट भी चटकाए। इस दौरान इन्होंने 21 रन खर्च किए। इस बेहतरीन पारी की बदौलत इन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल ये डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले प्रज्ञान ओझा और बरिंदर सरन भी ऐसा कर चुके हैं।

2 रनों से भारत की रोमांचक जीत

दाशुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी यानी कल खेला गया, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs SRI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने खोला राज, बताया अक्षर से इसलिए कराया आखिरी ओवर