Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Yuvraj Singh letter to Virat Kohli: सिक्सर किंग के गिफ्ट पर सामने आया विराट कोहली का रिएक्शन, लिखा ऐसा याराना……

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli: सिक्सर किंग के गिफ्ट पर सामने आया विराट कोहली का रिएक्शन, लिखा ऐसा याराना……

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli नई दिल्ली,  Yuvraj Singh letter to Virat Kohli मंगलवार यानि कल 22 फ़रवरी को सिक्सर किंग युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक भावुक भरा संदेश और एक गोल्डन बूट गिफ्ट किए थे. इस गिफ्ट पर अब विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, युवराज सिंह द्वारा दिए […]

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2022 14:08:19 IST

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli

नई दिल्ली,  Yuvraj Singh letter to Virat Kohli मंगलवार यानि कल 22 फ़रवरी को सिक्सर किंग युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक भावुक भरा संदेश और एक गोल्डन बूट गिफ्ट किए थे. इस गिफ्ट पर अब विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, युवराज सिंह द्वारा दिए गए उस पत्र में युवी ने विराट कोहली के गेम और टीम के प्रति डेडिकेशन की तारीफ की थी. साथ ही लिखा कि कभी विराट युवा थे और महान खिलाडियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, आज वे खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है.

किंग कोहली का भावुक रिएक्शन

इसपर अब किंग कोहली ने युवराज सिंह के लिए एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने युवी की फोटो के साथ एक भावुक भरा सन्देश लिखा है. विराट कोहली ने लिखा ‘युवी पा शुक्रिया. ऐसा भाव किसी ऐसे शख्स से आना जिसने मुझे पहले दिन से देखा है, ये बहुत मायने रखता है. आपका जीवन और कैंसर से बाद आपकी वापसी सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणा थी और हमेशा रहेगी. मैं आपको जानता हूं कि आप कौन हैं. आप हमेशा से बेहद उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों का ख्याल करते हैं. अब हम दोनों पिता बन चुके हैं और जानते हैं कि ये कैसा आशीर्वाद है मैं इस नई यात्रा में आपकी खुशियों की कामना करता हूं. भगवान का आशीर्वाद रहे, रब राखा.’

बता दें विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अपना 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। हालही में उन्होंने टी-20 और टेस्ट मैच की कप्तानी से इस्तीफा दिया और BCCI को इस ज़िम्मेदारी के लिए धन्यवाद कहा था.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा