Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे अहम भूमिका, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान

युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे अहम भूमिका, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान

  नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. फिलहाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. चहल की गेंदों पर बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. लेग स्पिनर चहल अपने प्रत्येक मैच में अहम विकेट ले रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही […]

युजवेंद्र चहल
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2022 14:14:00 IST

 

नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. फिलहाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं. चहल की गेंदों पर बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. लेग स्पिनर चहल अपने प्रत्येक मैच में अहम विकेट ले रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में भी उनका जादू कायम है. पिछले वनडे में उन्होंने 47 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए थे. इसी बीच चहल की दमदार बॉलिंग पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) युजवेंद्र चहल के लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है.

चहल के लिए वर्ल्ड कप में शानदार रहेगा- ब्रैड हॉग

बता दें कि आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर हॉग ने कहा कि, ‘पिछले दो साल में चहल ने जिस तरह से अपने खेल में ग्रोथ की है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि आस्ट्रेलिया (टी20 विश्व कप) में उनका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है.’ आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आगे कहते हैं कि, ‘एक समय था जब चहल लय में नहीं थे लेकिन उन्होंने खुद को नए अंदाज में सबके सामने पेश करने का तरीका खोज लिया है.

लेग स्पिन का प्रभावी विकल्प है चहल

वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर हॉग ने यह भी मानते हैं कि चहल आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बीच के ओवरों में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में चहल लेग स्पिन के रुप में सबसे प्रभावी विकल्प है. बीच के ओवरों में यह और खास हो जाता है. और मुझे चहल के बारे में एक चीज जो सबसे ज्यादा पसंद है वह यह कि वह अपने बेस्ट बॉलिंग के साथ हमेशा तैयार रहते हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया