Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी की चिट्ठी पाकर गदगद हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, दिया ये रिएक्शन

उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी की चिट्ठी पाकर गदगद हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह, दिया ये रिएक्शन

लखनऊ: पीएम मोदी ने बसपा विधायक को पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने इस पत्र में उमाशंकर सिंह के बेटे-बहू को शादी की शुभकामना दी है. पीएम मोदी ने आदर्श दंपति के रूप में दूल्हा-दुल्हन को जिंदगी बिताने की कामना की. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पीएम मोदी का पत्र पाकर खुशी जाहिर की है. […]

Umahsankar Singh
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2024 18:07:20 IST

लखनऊ: पीएम मोदी ने बसपा विधायक को पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने इस पत्र में उमाशंकर सिंह के बेटे-बहू को शादी की शुभकामना दी है. पीएम मोदी ने आदर्श दंपति के रूप में दूल्हा-दुल्हन को जिंदगी बिताने की कामना की. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पीएम मोदी का पत्र पाकर खुशी जाहिर की है. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पीएम मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा कि आपने बेहद व्यस्त समय निकालकर नवयुगल को अपना आशीर्वाद दिया है. ये हमारे परिवार के लिए ईश्वर की कृपा जैसा है।

बसपा विधायक को पीएम मोदी का पत्र

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी के प्यार और आशीर्वाद के लिए हमारा पूरा परिवार दिल से आभार प्रकट करता है. आपको बता दें कि बलिया की रसड़ा विधानसभा से उमाशंकर सिंह विधायक हैं. उनके बेटे प्रिंस युकेश सिंह की शादी बृजेश सिंह की बेटी कनिका सिंह से हुई है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए शादी कार्यक्रम में पहुंची थीं।

बसपा विधायक ने क्या कहा?

वहीं बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने खुद स्वीकार किया कि भाजपा के संजय सेठ को वोट दिया है. समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों की क्रॉस वोटिंग का भी फायदा सत्तारूढ़ दल को मिला है. बता दें कि भाजपा के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ राज्यसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे. राज्यसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद मायावती पर एक बार फिर पर्दे के पीछे भाजपा से साठगांठ का आरोप लगा है. इस पर जवाब देते हुए उमाशंकर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मैदान में बहुजन समाज पार्टी अकेले उतरेगी. उमाशंकर सिंह ने भजपा प्रत्याशी संजय सेठ को मित्र बताया है।

PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी ने झारखंड को दी बड़ी सौगातें, जानें संबोधन की प्रमुख बातें