नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और उसी रफ्तार से चुनावी वादें भी किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने तो वादों की बौछार लगा दी है। अब पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और वादा किया है। उन्होंने किराएदारों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत हो सकती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा ” किराएदार भी दिल्ली के निवासी हैं, इसलिए उन्हें भी मुफ्त बिजली और पानी मिलना चाहिए। मैं जहां भी जाता हूं, किराएदार मुझे घेर लेते हैं। वे कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का लाभ है। मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में मुफ्त इलाज का लाभ है। दिल्ली में रहने वाले किराएदार भी डीटीसी बसों में मुफ्त सेवा और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें मुफ्त बिजली और पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। अब उन्हें भी फ्री बिजली पाना की लाभ मिलेगा”
दरअसल, आप पर आरोप लगता है कि 200 यूनिट माफ का लाभ केवल मकान मालिकों को मिलता है। जिसके बाद अब किराएदारों के लिए आप ने नया वादा कर दिया है। दिल्ली में प्रवासी लोगों की बड़ी आबादी है और इनमें से ज्यादातर लोग किराए के मकानों में रहते हैं। ऐसे में किराएदारों का वोट बड़ा खेल कर सकता है। बीजेपी जहां युवाओं और महिलाओं पर फोकस कर रही है, वहीं केजरीवाल बहुमत हासिल करने के लिए हर वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- हर्षा रिछारिया और IIT बाबा के बीच निकला कनेक्शन, सोशल मीडिया ने खोल दी पोल
संभल में मारे गए मुसलमान को शहीद का दर्जा ? पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल