Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजकोट में 10 नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हिल उठा पुलिस प्रशासन

राजकोट में 10 नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हिल उठा पुलिस प्रशासन

गांधीनगर : गुजरात के राजकोट शहर के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से कुछ फाइव स्टार होटल भी शामिल हैं। धमकी भेजने वाले ने ईमेल में लिखा है कि होटलों में बम लगाए गए हैं। ये कुछ ही घंटों में फट जाएंगे। सभी को तुरंत होटल खाली करने […]

Rajkot Hotels Bomb Threat
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2024 17:01:53 IST

गांधीनगर : गुजरात के राजकोट शहर के 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से कुछ फाइव स्टार होटल भी शामिल हैं। धमकी भेजने वाले ने ईमेल में लिखा है कि होटलों में बम लगाए गए हैं। ये कुछ ही घंटों में फट जाएंगे। सभी को तुरंत होटल खाली करने की चेतावनी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ईमेल किसने भेजा है। त्योहार के समय मिली इस धमकी से शहर में हड़कंप मच गया है। सभी होटल प्रबंधन को अलर्ट कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

ईमेल में क्या लिखा था

दोपहर 12:45 बजे यह मेल मिलते ही पुलिस प्रशाशन सक्रिय हो गया। क्राइम ब्रांच, एसओजी, एलसीबी, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें तुरंत सभी होटलों में पहुंच गईं. सघन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर राहत की सांस ली।बता दें कि हाल ही में विमानों में बम होने की धमकियां मिलने के बाद होटलों को निशाना बनाया गया है। त्योहारी सीजन में ऐसी धमकी मिलने से पूरे शहर में चिंता की लहर लौट आई है. धमकी भरा मेल किसने भेजा, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें :-