Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक बंद, आम जनजीवन प्रभावित

कावेरी मुद्दे पर कर्नाटक बंद, आम जनजीवन प्रभावित

बेंगलुरू. कावेरी नदी के करीब मेकेदातू पेयजल परियोजना का तमिलनाडु कीर तमिलनाडु सरकार की आपत्ति के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों के बंद से कर्नाटक के कई हिस्सों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2015 09:54:02 IST

बेंगलुरू. कावेरी नदी के करीब मेकेदातू पेयजल परियोजना का तमिलनाडु कीर तमिलनाडु सरकार की आपत्ति के खिलाफ कन्नड़ समर्थक संगठनों के बंद से कर्नाटक के कई हिस्सों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. बेंगलुरू में बस, आटो और टैक्सी सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. बंद को बेंगलूरू, मैसूरू, तुमकुरू, मांडया और कई अन्य स्थानों में बंद को अच्छा समर्थन मिला है.

बहरहाल, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि सरकार बंद का समर्थन नहीं कर रही है लेकिन राज्य मेकेदातू परियोजना पर आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध है, साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने का अपील की. 

 

Tags