Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में बदलाव चिंताजनक: राहुल

भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 में बदलाव चिंताजनक: राहुल

नई दिल्ली. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना की है. दिल्ली के रामलीला मैदान राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान और मजदूर घबराया हुआ है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2015 08:46:58 IST

नई दिल्ली. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की आलोचना की है. दिल्ली के रामलीला मैदान राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान और मजदूर घबराया हुआ है. भूमि अधिग्रहण विधेयक में बदलाव किसानों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, ‘भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 को बदल दिया गया. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान और गरीब विरोधी है, क्योंकि ऐसे प्रयास कहीं नहीं दिखाई देते, जिसमें उन्होंने देश को मजबूत किया हो.

गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन देशों की यात्रा के दौरान कहा था कि वह देश में पिछले 50 सालों से मौजूद गंदगी को साफ कर रहे हैं. गांधी ने कहा, ‘मुझे यह सुनकर दुख हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री को देश को मजबूत बनाने में गरीबों और किसानों द्वारा किए गए अथक प्रयास दिखाई नहीं दिए.’ उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ सफल नहीं होगा. कांग्रेस पार्टी हर उस जगह खड़ी होगी जहां जबरन जमीन अधिग्रहण होगा. यह देश किसानों, मजदूरों का देश है. विकास चाहिए लेकिन किसानों की कीमत पर नहीं.

IANS

Tags