Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पति से तंग आकर एम्स की महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या

पति से तंग आकर एम्स की महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या

नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक 31 वर्षीया महिला डॉक्टर प्रिया वेदी ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव पहाड़गंज में एक होटल के कमरे से बरामद किया. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2015 04:56:21 IST

नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक 31 वर्षीया महिला डॉक्टर प्रिया वेदी ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव पहाड़गंज में एक होटल के कमरे से बरामद किया. पुलिस के अनुसार प्रिया का पति समलैंगिक था और उसने यह बात अपनी पत्नी से छिपा रखी थी. महिला को जब यह बात मालूम हुई, उसके बाद से ही उसका पति उसे रोज मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता था.

आत्महत्या से पहले प्रिया ने सोशल साइट फेसबुक पर इसे साझा किया. पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. प्रिया एम्स में सीनियर एनेस्थेटिस्ट के तौर पर कार्यरत थीं. सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम प्रिया के पति कमल बेदी को गिरफ्तार कर लिया. बेदी भी एम्स में बतौर त्वजा विशेषज्ञ कार्यरत है.पुलिस के अनुसार प्रिया के पति ने शनिवार को अपनी पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई थी. इसके बाद पुलिस ने प्रिया की खोजबीन शुरू की.

IANS

 

Tags