Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आम आदमी पार्टी से निकाले गए प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी से निकाले गए प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी ने इन चारों को  घोर अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण निष्कासित किया है. पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि इनलोगों को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निष्कासित किया गया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2015 04:29:00 IST

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी ने इन चारों को  घोर अनुशासनहीनता, पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण निष्कासित किया है. पार्टी प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने बताया कि इनलोगों को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए निष्कासित किया गया.

आप की राष्ट्रीय अनुशासनात्मक कार्यवाही समिति (एनडीएसी) की छह घंटे तक चली बैठक के बाद इन नेताओं को बाहर निकालने का फैसला किया गया. अनुशासन समीति की तरफ से तीन दिन पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और रविवार तक इसका जवाब देने को कहा था.

नोटिस के अपने जवाब में बागियों ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के संविधान का  ‘घोर उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया और इसकी अनुशासन समिति के दो सदस्यों पर कथित रूप से ‘‘प्रायोजित’’ स्टोरी करवाने और संदिग्ध कंपनियों से चंदा स्वीकार करने के लिए हमला बोला.

Tags