Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • किसान खुदकुशी पर बोले केजरीवाल, ‘हां दोषी हूं अब..’

किसान खुदकुशी पर बोले केजरीवाल, ‘हां दोषी हूं अब..’

नई दिल्ली. आप किसान रैली के दौरान किसान गजेंद्र की आत्महत्या करने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूर घटना के वक्त उनका भाषण देना गलत था पर अब मीडिया को टीआरपी के लिए इसके चीथड़े उड़ाना गलत है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2015 04:18:03 IST

नई दिल्ली. आप किसान रैली के दौरान किसान गजेंद्र की आत्महत्या करने के मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूर घटना के वक्त उनका भाषण देना गलत था पर अब मीडिया को टीआरपी के लिए इसके चीथड़े उड़ाना गलत है. एएनआई को दिए इंटरव्यू पर केजरीवाल ने कहा, ‘मैं इस घटना पर पुलिस को पूरा सहयोग दूंगा. जो जिम्मेदार होंगे उसे फांसी पर लटका देना चाहिए. मजिस्ट्रेट जांच कर रहे हैं और मीडिया इस घटना की चीथड़े ना उड़ाएं बल्कि किसानों की आत्महत्या पर गौर करें.’

उन्होंने कहा, ‘माना कि मैं दोषी हूं. लेकिन करे अब किसान की बातों. बार-बार सिर्फ इसी पर आना कि उस किसान को बचाया नहीं तो ऐसा नहीं है. कुमार विश्वास लगातार माइक से बोल रहे थे. मैं इस घटना से दु:खी हूं. इस घटना के बाद मुझे पूरी रात नींद नहीं आई.’

Tags