Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रायपुर देश का तीसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर

रायपुर देश का तीसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2015 06:05:41 IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नेशनल एबिएंट एयर क्वालिटी स्टैंड (एनएचक्यूएस) की रिपोर्ट में देश की पवित्र नगरी इलाहाबाद पहले, ग्वालियर दूसरे और रायपुर सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान में है. इस रिपोर्ट में देश के 175 शहरों में हवा की गुणवत्ता की निगरानी करके उसके आंकड़े पेश किए गए हैं.

इससे 53 प्रतिशत शहर अत्यधिक प्रदूषित पाए गए हैं. इनमें 28 शहरों की स्थिति काफी भयावह है. इसमें रायपुर शहर भी शामिल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 137 शहरों में हवा में प्रदूषण कारक पीएम 10 का स्तर (रेस्पिटेबल पार्टीकुलर मोटर) निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया है. वहीं 13 शहरों में नाइट्रोजनऑक्साइड का स्तर भी अधिक है.

IANS

Tags