Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गांव के तालाब में नहा रही थीं 13 भैंसें…पलभर में लाशों से पट गई तलैया

गांव के तालाब में नहा रही थीं 13 भैंसें…पलभर में लाशों से पट गई तलैया

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है, बारिश में घर से निकलने के लिए लोगों को मना ही किया जाता है.

sky lightning in water
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 20:39:25 IST

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है, बारिश में घर से निकलने के लिए लोगों को मना ही किया जाता है. इसकी खास वजह है आकाशीय बिजली का गिरना. बरसात के समय में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आती है. बारिश में इंसानों को बाहर ना जाने के बारे में सूचना तो दी जा सकती है, लेकिन इसकी चपेट में अक्सर जानवर आ जाते हैं.

हाल ही में मुरैना की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें एक तालाब के अंदर कई भैंसों की लाश तैरती हुई नजर आई. बताया जा रहा है कि गांव के तलैया में जितनी भैंसें नहा रही थी वो एक ही किसान का था, नहाने के दौरा आकाशीय बिजली सीधे पानी में ही गिरा और इसकी चपेट में नहा रही सारी भैंसें आ गई और सबकी मौत हो गई.

तालाब के उपरी हिस्से में गिरी बिजली

रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी भैंस एक ही किसान की थी और सुबह दूध दुहने के बाद अपनी भैंसों को तालाब के किनारे उसने छोड़ दिया था. कुछ समय बाद सारी भैंसें पानी में चली गई और बारिश थम गई थी, लेकिन आकाश में पूरी तरह से बादल छाए थे और इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे तालाब में गिरी, जिससे पानी में करंट फैल गया और इसकी चपेट आने से सभी की मौत हो गई.

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप