Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • खुशखबरी! सस्ती हो गई रोमिंग कॉल्स, खूब करिए बात

खुशखबरी! सस्ती हो गई रोमिंग कॉल्स, खूब करिए बात

नई दिल्ली. रोमिंग के दौरान मोबाइल कॉल्स और एसएमएस की दरें 1 मई से सस्ती हो गई. ट्राई के नए नियम के मुताबिक रोमिंग कॉल्स की दरों में 1मई से 23 प्रतिशत कमी के आदेश हैं वहीं एसएमएस भेजने की लागत में 75 प्रतिशत तक कमी की गई है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2015 02:21:05 IST

नई दिल्ली. रोमिंग के दौरान मोबाइल कॉल्स और एसएमएस की दरें 1 मई से सस्ती हो गई. ट्राई के नए नियम के मुताबिक रोमिंग कॉल्स की दरों में 1मई से 23 प्रतिशत कमी के आदेश हैं वहीं एसएमएस भेजने की लागत में 75 प्रतिशत तक कमी की गई है. 

हालांकि, ट्राई के इस आदेश के बाद उपभोक्ताओं को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा जिनके तहत उन्हें घरेलू सर्किल दरों पर रोमिंग के दौरान कॉल करने व एसएमएस भेजने की अनुमति होती है. ट्राई ने दूरसंचार आपरेटरों द्वारा रोमिंग में एसटीडी कॉल्स पर ली जाने वाली अधिकतम दर की सीमा को 1.50 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 1.15 रुपये प्रति मिनट कर दिया. राष्ट्रीय एसएमएस की अधिकतम दर की सीमा को 1.50 रुपये प्रति एसएमएस से घटाकर 38 पैसे प्रति मिनट किया गया है.

IANS

Tags