Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नगालैंड में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 8 जवान शहीद

नगालैंड में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 8 जवान शहीद

नगालैंड के एक सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में रविवार को असम राइफल्स के आठ जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि  उग्रवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया. घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर बाद 2.30 बजे घटी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2015 03:27:46 IST

दीमापुर. नगालैंड के एक सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए उग्रवादी हमले में रविवार को असम राइफल्स के आठ जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि  उग्रवादियों ने सुरक्षा बल के एक काफिले को निशाना बनाकर ताकतवर विस्फोट किया. घटना मोन जिले के चांगलांग सू इलाके में दोपहर बाद 2.30 बजे घटी.

एक अधिकारी ने बताया, ‘असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक वाहन और एक पानी का टैंकर निकट ही पानी लेने गया था. चांगलांग सू में आतंकवादियों ने पहले वाहन पर उन्नत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से ताकतवर विस्फोट किया और उसके बाद अंधाधुंध गोलबारी की.’ अधिकारी ने बताया कि वाहन में असम राइफल्स के 20 से अधिक जवान थे. उन्होंने बताया, ‘हमारे जवानों ने भी जवाब हमला किया, लेकिन हमारे आठ जवान मौके पर ही शहीद हो गए तथा चार अन्य जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है तथा घटना स्थल के आस-पास एक अभियान शुरू कर दिया गया है.’ असम राइफल्स के अधिकारियों को हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) का हाथ होने का शक है.

IANS

Tags