Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ में 15 लोगों ने आदिवासी महिला के साथ की दरिंदगी,पूर्व मंत्री का आरोप बीजेपी नेता का बेटा शामिल

छत्तीसगढ़ में 15 लोगों ने आदिवासी महिला के साथ की दरिंदगी,पूर्व मंत्री का आरोप बीजेपी नेता का बेटा शामिल

छत्तीसगढ़ में 15 लोगों ने आदिवासी महिला के साथ की दरिंदगी,पूर्व मंत्री का आरोप बीजेपी नेता का बेटा शामिल 15 people brutalized a tribal woman in Chhattisgarh, former minister alleges BJP leader's son included

gang rape
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 17:13:48 IST

नई दिल्ली : कोलकाता रेप केस सामने आने के बाद पूरा देश गुस्सा में है.इस घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है,लेकिन फिर भी देश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आदिवासी महिला के साथ 15 लोगों ने अपने हवस का शिकार बनाया. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला के साथ ये हैवानियत उस दिन हुई जब पूरा देश रक्षा और प्यार का त्योहार रक्षा बंधन मना रहा था.

महिला के मुंह में ठूंसा कपडा

 

रायगढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पुसौर थाना क्षेत्र के गांव में आदिवासी महिला मेला देखने रायगढ़ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. तभी बस अड्डे पर पर अकेले महिला को देखकर आरोपी राहुल चौहान और उसके साथियों ने महिला के मुंह में पहले कपडा ठूंसा उसके बाद महिला को उठाकर गांव के पास के तालाब स्थित दर्राखार में लेजाकर महिला के साथ गैंगरेप की.

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने रायगढ़ की घटना को निर्भया कांड बताया.अनिला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं,और भाजपा सरकार मौन है. वहीं पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रायगढ़ की इस घटना में भाजपा नेता का बेटा भी शामिल है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने आंख और कान को बंद कर के चुप-चाप बैठे हुए हैं,और प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बर्बरता की जा रही है.

 

.