Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तराखंड : भारि बारिश की वजह से पिथौरागढ़ में बह गई 150 मीटर सड़क

उत्तराखंड : भारि बारिश की वजह से पिथौरागढ़ में बह गई 150 मीटर सड़क

देहरादून : उत्तराखंड में बीती रात से कई जिलों में भारि बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह बादल फटने की भी खबर आ रही है. वहीं लैंडस्लाइट के कारण कई जगह सड़के बह गई है. वहीं पिथौरागढ़ के बंगापानी में बारिश के चलते नदियां […]

उत्तराखंड
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 13:08:10 IST

देहरादून : उत्तराखंड में बीती रात से कई जिलों में भारि बारिश हो रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह बादल फटने की भी खबर आ रही है. वहीं लैंडस्लाइट के कारण कई जगह सड़के बह गई है. वहीं पिथौरागढ़ के बंगापानी में बारिश के चलते नदियां उफान पर है और 150 मीटर की सड़क पानी में बह गई. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश के चलते बिजली गई

भारी बारिश के चलते कई जिलों में बिजली आपूर्ती बाधित हो गई है. उत्तरकाशी में बारिश के चलते बिजली आपूर्ती ठप हो गई है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के सड़के नालों में तब्दील हो गई है. वहीं मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को राजधानी देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में बारिश हो सकती है. बता दें कि भारी बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर बह रही है अगर इसी तरह गंगा में पानी बढ़ता रहा तो जल्द ही खतरे के निशान को पार कर जाएगी. भारी बारिश को देखते हुए सरकार अलर्ट पर मोड आ गई है और एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

गांवों से संपर्क टूटा

पौड़ी के थलीसैंण में शुक्रवार को रात में बादल फट गया. बादले फटने के बाद सड़कों पर मलबा आ गया जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. जिसके बाद यमुनोत्री और बदरीनाथ मार्ग को भी बंद कर दिया गया. लैंडस्लाइट होने की वजह से कई गांवों से संपर्क टूट गया है जिसके चलते गांववालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अलर्ट पर है प्रशासन

भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने संबंधित नोडल अधिकारी को चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी सड़क बाधित होने पर तत्काल खुलवाने का निर्देश दिया गया है.

पंजाब : 28 जुलाई से 12500 कच्चे शिक्षक हो जाएंगे पक्के, CM मान सौंपेगे नियुक्ति पत्र