Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 17 साल के पिता ने दो माह के बेटे को पटककर मार डाला, पत्नी से कहता था- बच्चा मेरा नहीं

17 साल के पिता ने दो माह के बेटे को पटककर मार डाला, पत्नी से कहता था- बच्चा मेरा नहीं

दिल्ली के मंगोलपुरी में 17 साल के एक पिता ने 2 महीने के मासूम की फर्श पर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी. नाबालिग पिता को शक था कि यह उसकी संतान नहीं है. पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Child killed by father wife character doubt
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2018 11:27:45 IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 17 साल के एक पिता ने अपने 2 महीने के बच्चे की जमीन पर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी. नाबालिग पिता को शक का था यह उसका बच्चा नहीं है. आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. आरोपी पर पहले से लूट-स्नैचिंग के मामले चल रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात बीते शनिवार शाम की है. पुलिस ने बताया कि 17 साल की लड़की अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी इलाके में रहती है. लड़की का परिवार मूल रूप से यूपी के एटा का रहने वाला है. लड़की का पड़ोस में रहने वाले नाबालिग लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो पिछले साल मई में दोनों घर से भाग गए. इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई. इसी साल फरवरी में उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

नाबालिग को शक था कि यह बच्चा उसका नहीं है. दोनों के बीच पिछले दो माह से लगातार झगड़ा हो रहा था. शनिवार को एक बार फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. गुस्से में आकर युवक ने बच्चे को जोर से फर्श पर पटक दिया. बच्चे ने वहीं दम तोड़ दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. आरोपी वहां से फरार हो गया. पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर इत्तला किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

बताते चलें कि बीते गुरुवार दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक मानसिक रूप से कमजोर महिला ने अपने 8 माह के बेटे की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गंभीर रूप से जख्मी कर लिया. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस महिला के होश में आते ही बयान दर्ज करने की बात कह रही है.

रेप रोके नहीं जा सकते, एक-दो घटनाएं हो जाएं तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिएः केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

Tags