Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उड़ाया लड़ाकू विमान ‘सुखोई’

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने उड़ाया लड़ाकू विमान ‘सुखोई’

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पंजाब में वायुसेना के एक अड्डे से लड़ाकू विमान में संवारी की. सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में सवारी करने के बाद वह कुछ चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं.

किरण रिजिजू, Kiren Rijiju
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2016 14:13:34 IST
चंडीगढ़. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पंजाब में वायुसेना के एक अड्डे से लड़ाकू विमान उड़ाया है. सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान को उड़ाने के बाद वह कुछ चुनिंदा लोगों में शामिल हो गए हैं.
 
 
Inkhabar
 
 
जानकारी के अनुसार रिजिजू ने करीब 30 मिनट तक विमान में उड़ान भरी है. बता दें कि रिजिजू से पहले तीन नेता भी लड़ाकू विमान को उड़ा चुके हैं. इनमें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीज के नाम शामिल है.
 
बता दें कि यह विमान 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से 56,800 फीट की उंचाई तक जा सकता है.

Tags