Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • धरती पर यहां मौजूद है कुबेर का “स्वर्ण महल”

धरती पर यहां मौजूद है कुबेर का “स्वर्ण महल”

आपने कोई ऐसी इमारत देखी है जिसकी दीवारें सोने की हों, जिसके दरवाज़े सोने के हों, खिड़कियां, रोशनदान और यहां तक की छत भी सोने के होंयकीनन नहीं देखा होगा. एक ऐसी आलीशान इमारत है जिसे बनाने में हज़ार दो हज़ार करोड़ नहीं बल्कि 11 हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2016 15:04:18 IST
नई दिल्ली. आपने कोई ऐसी इमारत देखी है जिसकी दीवारें सोने की हों, जिसके दरवाज़े सोने के हों, खिड़कियां, रोशनदान और यहां तक की छत भी सोने के होंयकीनन नहीं देखा होगा. एक ऐसी आलीशान इमारत है जिसे बनाने में हज़ार दो हज़ार करोड़ नहीं बल्कि 11 हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
 
ये इमारत नहीं बल्कि स्वर्ण महल है जिसने भी इस स्वर्ण महल की तस्वीरें देखी उसकी आंखें चौंधियां गईं. इंडिया न्यूज के खास सो में देखिए कुबेर का स्वर्ण महल.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags