Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में बदमाशों का आतंक, गोपाला रेस्टौरेन्ट के मालिक को मारी गोली

दिल्ली में बदमाशों का आतंक, गोपाला रेस्टौरेन्ट के मालिक को मारी गोली

सोमवार देर शाम लाजपत नगर के गोपाला रेस्टौरेन्ट के मालिक पप्पू को बदमाशो ने गोली मार दी. जिसमें पप्पू की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक सोमवार शाम तकरीबन 9.30बजे रेस्टौरेन्ट में 4 लोग swift dezire कार से खाना खाने के लिए आये थे.

Lajpat nagar, delhi
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2016 08:27:37 IST
नई दिल्ली. सोमवार देर शाम लाजपत नगर के गोपाला रेस्टौरेन्ट के मालिक पप्पू को बदमाशो ने गोली मार दी. जिसमें पप्पू की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक सोमवार शाम तकरीबन 9.30बजे रेस्टौरेन्ट में 4 लोग swift dezire कार से खाना खाने के लिए आये थे.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम तकरीबन 9.30बजे रेस्टौरेन्ट में 4 लोग खाना खाने आए, खाना के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगे और जब रेस्टौरेन्ट के मालिक पप्पू ने बिल मांगा तो बिल को लेकर चारों ने पप्पू से बहस शुरु कर दी. जिसके बाद एक शख्स ने पप्पू पर कई राउंड फायरिंग कर दी. जिसमे से 2 गोलियां पप्पू को लगी वारदात के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए.
 
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पप्पू को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
 
 

Tags