Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लोगों के भरोसे से खेलने वाले अश्लील बाबा के पाप की 15 कहानियां

लोगों के भरोसे से खेलने वाले अश्लील बाबा के पाप की 15 कहानियां

इस देश में पाखंड का धंधा कभी भी मंदा नहीं पड़ता. यही वजह है कि बार-बार पाखंडी बाबा की बदरंग तस्वीरें सामने आती हैं. ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर यूपी के बाराबंकी से आई हैं.

Baba Parmanand
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2016 15:47:36 IST
नई दिल्ली. इस देश में पाखंड का धंधा कभी भी मंदा नहीं पड़ता. यही वजह है कि बार-बार पाखंडी बाबा की बदरंग तस्वीरें सामने आती हैं. ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर यूपी के बाराबंकी से आई हैं.
 
यहां एक अय्याश बाबा परमानंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक ऐसा बाबा है जो महिलाओं को पुत्र प्राप्ति की साधना कराने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करता था.
 
जानकारी के अनुसार बाबा तंत्र-मंत्र के नाम पर भोली भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. बेऔलाद महिलाओं के भरोसे से खेलता था और इतना ही नहीं डर्टी बाबा बाद में महिलाओं को ब्लैकमेल भी करता था. इंडिया न्यूज के खास शो में देखिए इस अश्लील बाबा के पाप की 15 कहानियां. 
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags