Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पैसे न मिलने पर CO को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार: पैसे न मिलने पर CO को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) मोहम्मद रेयाज शाहिद को एक बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस (मैसेज) भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) मांगी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई है.

बिहार, मोतिहारी, मोहम्मद रेयाज शाहिद, सीओ, धमकी, पुलिस, छानबीन, अभद्र भाषा
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2016 07:19:48 IST
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) मोहम्मद रेयाज शाहिद को एक बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस (मैसेज) भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) मांगी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई है. 
 
चिरैया के थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी के मोबाइल फोन पर सोमवार को मोबाइल फोन नंबर 9135993987 से सोमवार को चार मैसेज भेजे गए. मैसेज में 10 लाख रुपये बतौर रंगदारी नहीं देने पर एके-47 रायफल से हत्या करने की धमकी दी गई है. मैसेज में अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है.
 
यादव ने बताया कि अंचलाधिकारी के बयान के आधार चिरैया थाना में एक एफआईआर कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इधर, अंचलाधिकारी शाहिद ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है.

Tags