Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राहत: ट्विटर पर अटैचमेंट के साथ लिख सकेंगे 140 शब्दों का मैसेज

राहत: ट्विटर पर अटैचमेंट के साथ लिख सकेंगे 140 शब्दों का मैसेज

अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मंगलवार को मैसेजों में 140 अक्षर की सीमा से राहत देने का फैसला किया है. अब यूजर्स वीडियो और फोटो अपलोड करने पर भी 140 शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे.

twitter ट्विटर
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2016 09:09:43 IST
नई दिल्ली. अपनी बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मंगलवार को मैसेजों में 140 अक्षर की सीमा से राहत देने का फैसला किया है. अब यूजर्स वीडियो और फोटो अपलोड करने पर भी 140 शब्दों का इस्तेमाल कर सकेंगे. 
 
बता दें कि 140 कैरेक्टर्स की बंदिश के कारण यूजर्स को काफी मुश्किल होती थी जिससे फोटो या वीडियो अपलोड करने में परेशानी होती थी. इसलिए इसमें ढील देने की बात काफी वक्त से चल रही थी और अब ट्विटर ने बड़ा फैसला लेते हुए इस लिमिट को थोड़ा सा बढ़ा दिया है. 
 
बता दें कि अभी तक ट्वीट में कोई भी लिंक डालने पर या फोटो अटैच करने पर उसे भी 140 शब्दों में ही गिना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बता दें कि जनवरी में ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने पहले कहा था कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि यूजर्स कैसे लंबी पोस्ट डाल पाएं. ट्विटर ने पहले कहा था कि 140 कैरेक्टर सीमा को बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा. 
 
 
 

Tags