Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पलक झपकते ही शेरों ने भैंस को निवाला बना लिया!

पलक झपकते ही शेरों ने भैंस को निवाला बना लिया!

कहते हैं जंगल का राजा शेर होता है उसका हुक्म सारे जानवरों को मानना होता है. मगर जंगल में तख्तापलट हो गया. पलक झपकते ही पांच शेर एक भैंसे पर टूट पड़े और भारी भरकम जंगली भैंसे ने ज़मीन पकड़ ली. इस बीच पांचों भूखे शेर भैंसे को नेचने खसोटने लगे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2016 14:54:57 IST
नई दिल्ली. कहते हैं जंगल का राजा शेर होता है उसका हुक्म सारे जानवरों को मानना होता है. मगर जंगल में तख्तापलट हो गया. पलक झपकते ही पांच शेर एक भैंसे पर टूट पड़े और भारी भरकम जंगली भैंसे ने ज़मीन पकड़ ली. इस बीच पांचों भूखे शेर भैंसे को नोचने खसोटने लगे.
 
भैंसे बेफिक्र थी जिन्हें अंदेशा भी नहीं रहा था कि उनके बीच का एक भैंसा शेरों का निवाला बन जाएगा. इंडिया न्यूज के खास पेशकश में देखिए कैसे जंगल में हुआ तख्तापलट.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags