Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • असम में सेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक सुरक्षित

असम में सेना का सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का अग्रिम श्रेणी का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30एमकेआई असम के नगांव जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना दोपहर बाद लगभग 12.30 बजे हुई. एक अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. अधिकारी ने कहा, "विमान ने नियमित कार्य के लिए तेजपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी."

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2015 10:30:24 IST

गुवाहाटी. भारतीय वायुसेना का अग्रिम श्रेणी का लड़ाकू विमान सुखोई एसयू-30एमकेआई असम के नगांव जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना दोपहर बाद लगभग 12.30 बजे हुई. एक अधिकारी ने दुर्घटना के बारे में बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. अधिकारी ने कहा, “विमान ने नियमित कार्य के लिए तेजपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी.”

अधिकारी ने बताया, “उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई और चालक को विमान छोड़कर कूदना पड़ा. दोनों चालक विमान से बाहर निकल आए. चालक सुरक्षित बाहर निकल आए और लगभग 12.30 बजे तेजपुर के पास घने जंगल में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” शिलांग में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी ग्रुप कैप्टन अमित महाजन ने एक बयान में कहा, “दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.”

IANS

Tags