Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख आज आ रहे हैं भारत, बाजार पर रहेगी नजर

माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख आज आ रहे हैं भारत, बाजार पर रहेगी नजर

माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला सोमवार भारत यात्रा पर आ रहे हैं. नडेला की पिछले सात महीनों में भारत की यह तीसरी यात्रा होगी. हैदराबाद में जन्में नडेला भारत के प्रमुख टॉप कॉर्पोरेट्स से भी मुलाकात करेंगे. नडेला ने बतौर माइक्रोसॉफ्ट सीईओ फरवरी में दो साल पूरे हो चुके हैं.

माइक्रोसॉफ्ट, सत्या नडेला, भारत, बाजार, एन चंद्रबाबू नायडू, टेक कंपनी, महिंद्रा ग्रुप
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2016 06:04:57 IST
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला सोमवार भारत यात्रा पर आ रहे हैं. नडेला की पिछले सात महीनों में भारत की यह तीसरी यात्रा होगी. हैदराबाद में जन्में नडेला भारत के प्रमुख टॉप कॉर्पोरेट्स से भी मुलाकात करेंगे. नडेला ने बतौर माइक्रोसॉफ्ट सीईओ फरवरी में दो साल पूरे हो चुके हैं.  
 
नाडेला पिछले साल दिसंबर में भी भारत आए थे. उस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की थी. नाडेला ने उस दौरान हैदराबाद में टी-हब इन्क्युबेटर के कैम्पस और माइक्रोसॉफ्ट डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया था. इससे पहले नवंबर में नाडेला ने मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट के इवेंट फ्यूचर अनलीस्ड को एड्रेस किया था. 
 
फ्यूचर अनलीस्ड इवेंट में नोडला ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और एक्सिस बैंक की एमडी शिखा शर्मा समेत कई इंडस्ट्री के लीडर से मुलाकात की थी. नडेला की भारत यात्रा का मकसद टेक कंपनियों के लिए बड़ा बाजार तैयार करना है.

Tags