Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वैष्णो देवी दर्शन के स्पेशल फीस पर बोर्ड को हाईकोर्ट का नोटिस

वैष्णो देवी दर्शन के स्पेशल फीस पर बोर्ड को हाईकोर्ट का नोटिस

भक्तों से अटका आरती और माता के दर्शन के लिए पैसे लेने पर जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने श्राइन बोर्ड से जवाब मांगा है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अली मोहद मागरे और जस्टिस बी एस बालिया ने बोर्ड से दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है.

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट, वैष्णो देवी, vaishno devi
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2016 15:07:57 IST
जम्मू. भक्तों से अटका आरती और माता के दर्शन के लिए पैसे लेने पर जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने श्राइन बोर्ड से जवाब मांगा है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अली मोहद मागरे और जस्टिस बी एस बालिया ने बोर्ड से दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है.
 
बता दें कि सुमित नैय्यर ने दर्शन और आरती के लिए ली जाने वाली फीस के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुमित की RTI का जवाब देते हुए श्राइन बोर्ड ने दर्शन और आरती के लिए ली जाने वाली फीस की जानकारी थी, जो इस प्रकार हैं:
 
1. VIP गेट no. 2 से एंट्री के लिए 200 रुपये
2. VIP गेट no. 5 से एंट्री के लिए 500 रुपये
3. अटका आरती में बैठने के लिए 1000 रुपये
 
स्पेशल पैकेज की फीस
 
श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए कुछ स्पेशल पैकेज भी शुरू किए हैं जो इस तरह हैं-
 
1 Adult और बच्चे के लिए आरती, दर्शन , निहारिका कटरा और भवन में 1 कमरा, प्रशाद  और खाने के लिए 16,000 रुपये.
2 Adult और 2 बच्चों के लिए आरती, दर्शन, निहारिका कटरा और भवन में 1 कमरा , प्रसाद और खाने के लिए 31,000 रुपये.
3 Adult और 2 बच्चों के लिए आरती , दर्शन , निहारिका कटरा और भवन में 1 कमरा , प्रसाद और खाने के लिए  46,000 रुपये.
5 Adult और 2 बच्चों के लिए आरती , दर्शन , निहारिका कटरा और भवन में 1 कमरा , प्रसाद और खाने के लिए  75,000 रुपये, का पैकेज रखा गया है. वहीं त्योहारों के दिनों में जैसे- दीवाली, रक्षाबंधन, नवरात्री, भाई दूज आदि दिनों में 21,000 रुपये लेकर खास पूजा करवाई जाती है. 

Tags