Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MLA का विवादित बयान, महिला कलेक्टर को कहा हिरोइन

MLA का विवादित बयान, महिला कलेक्टर को कहा हिरोइन

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल गए जो भारतीय राजनीति को शर्मसार करती है. उन्होंने जिले की महिला कलेक्टर पर भद्दा बयान देते हुए कहा कि कलेक्टर रितु सेन सुंदर हैं, हिरोइन हैं, लेकिन किसी की सुनतीं नहीं, बस अपने मन की करती हैं.

अमरजीत भगत, कांग्रेस विधायक
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2016 04:02:22 IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत भाषण के दौरान कुछ ऐसा बोल गए जो भारतीय राजनीति को शर्मसार करती है. उन्होंने जिले की महिला कलेक्टर पर भद्दा बयान देते हुए कहा कि कलेक्टर रितु सेन सुंदर हैं, हिरोइन हैं, लेकिन किसी की सुनतीं नहीं, बस अपने मन की करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सीतापुर एरिया की प्रॉब्लम्स को लेकर चक्काजाम किया जा रहा था, उस दौरान विधायक ने अपने भाषण में सरगुजा कलेक्टर पर भद्दा कमेंट किया.
 
बता दें कि अमरजीत यही नहीं रुके, उन्होने छत्तीसगढ़ के आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप को भी पागल करार दे दिया. महिला कलेक्टर और सरकार के मंत्री के खिलाफ दिये गए इन विवादित बयानों के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गयी है. इस बयान से नाराज जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो और पूर्व विधायक गोपाल राम के नेतृत्व में कुछ लोगों ने थाने में विधायक अमरजीत भगत के खिलाफ लिखित शिकायत देकर एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है.

Tags