Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: क्रिकेट बना मौत का खेल, तमंचे की नोक पर पिलाया जहर

UP: क्रिकेट बना मौत का खेल, तमंचे की नोक पर पिलाया जहर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गांव में क्रिकेट के दौरान हुआ छोटा सा विवाद मौत का कारण बन गया. अलीगढ़ के थाना खैर गांव में एक क्रिकेट मैच के दौरान एम्पायर बने राजकुमार नाम के लड़के ने एक बॉल को नो बॉल करार दिया, जिससे गुस्साए खिलाड़ी संदीप ने उसकी बहनों को मारने की धमकी दी.

क्रिकेट, नो बॉल, तमंचे की नोक, जहर
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2016 09:55:27 IST
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गांव में क्रिकेट के दौरान हुआ छोटा सा विवाद मौत का कारण बन गया. अलीगढ़ के थाना खैर गांव में एक क्रिकेट मैच के दौरान एम्पायर बने राजकुमार नाम के लड़के ने एक बॉल को नो बॉल करार दिया, जिससे गुस्साए खिलाड़ी संदीप ने उसकी बहनों को मारने की धमकी दी.
 
रविवार की शाम को अपनी धमकी को हकीकत में बदलते हुए राजकुमार की चारों बहनों को तमंचे की नोक पर जहर वाला कोल्डड्रिंक पीने को मजबूर कर दिया. जहर पीने से चार में से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लड़कियों की हालत गंभीर है, जिनको इलाज के लिए मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
वहीं पुलिस ने कहा है कि वह मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है. 
 
क्या है पूरी घटना ?
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार पिछले शुक्रवार को गांव में होने वाले मैच के दौरान एम्पायरिंग कर रहा था, इसी दौरान उसने एक बॉल को नो बॉल करार दे दिया, इसके चलते मैच खेलने वाला संदीप उससे नाराज हो गया और उसने राजकुमार के साथ मारपीट करते हुए धमकी देकर कहा, ‘मैं पहले भी तुम्हारी बहन से बदतमीजी कर चुका हूँ ओर आगे भी करूँगा या उसे मार डालूंगा.’
 
इसके बाद रविवार शाम पांच बजे राजकुमार की बहन पूजा अपने परिवार की बहनों के साथ जंगल से मिटटी लेने गई थी. इसी दौरान संदीप तमंचा लेकर वहां आया और चारों को तमंचे के बल पर धमकी देकर जहर मिली कोल्डड्रिंक पिला दी. कोल्डड्रिंक पीने के तुरंत बाद चारों की तबियत बिगड़ी, जिसमें से पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेहोश रुपवती, प्रीति और कुसमा को जिला मलखान सिंह अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
 
 
 

Tags