Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सेल्फी लेना पड़ा महंगा, समुद्र में गिरने से लड़की की मौत

सेल्फी लेना पड़ा महंगा, समुद्र में गिरने से लड़की की मौत

सेल्फी लेना आजकल की जनरेशन का शौक बनता जा रहा है. आजकल के युवाओं को अजीब सी और अलग अलग जगहों पर सेल्फी लेने में मजा आता है. लेकिन यही नया ट्रेंड कई अजीब और जानलेवा घटनाओं का कारण भी बन चुका है. कर्नाटक के गोकर्णा में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है, जहां 22 साल की एक लड़की की सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में गिर कर मौत हो गई.

Selfie-Girl-प्रणिता-लाइटहाउस-मौत
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2016 04:28:48 IST
बेंगलुरु. सेल्फी लेना आजकल की जनरेशन का शौक बनता जा रहा है. आजकल के युवाओं को अजीब सी और अलग अलग जगहों पर सेल्फी लेने में मजा आता है. लेकिन यही नया ट्रेंड कई अजीब और जानलेवा घटनाओं का कारण भी बन चुका है. कर्नाटक के गोकर्णा में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है, जहां 22 साल की एक लड़की की सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में गिर कर मौत हो गई.
 
जोधपुर की रहने वाली प्रणिता मेहता अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ कर्नाटक घूमने आई थी, जहां रविवार को गोकर्णा के लाइटहाउस में सेल्फी लेते वक्त प्रणिता की 300 फीट की ऊंचाई से समुद्र में गिरकर मौत हो गई. बता दें कि प्रणिता नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा थी.

Tags