Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार पंचायत चुनाव: नतीजों के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार पंचायत चुनाव: नतीजों के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के नवादा में पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद जोरदार हंगामा हो गया. नतीजों की घोषणा के बाद हारे हुए उम्मीदवार अवधेश यादव ने रिजल्ट का विरोध किया और दोबारा मतगणना की मांग की. जिससे जीते हुए उम्मीदवार के समर्थक भड़क गए और दोनों गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

मतगणना, बिहार, नवादा, लाठीचार्ज, अवधेश यादव
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2016 06:17:42 IST
पटना. बिहार के नवादा में पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद जोरदार हंगामा हो गया. नतीजों की घोषणा के बाद हारे हुए उम्मीदवार अवधेश यादव ने रिजल्ट का विरोध किया और दोबारा मतगणना की मांग की. जिससे जीते हुए उम्मीदवार के समर्थक भड़क गए और दोनों गुटों के बीच जोरदार झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
 
बता दें कि रजौली के विद्यालय में चल रही मतगणना के दौरान धमनी पंचायत के मतगणना की समाप्ति के पश्चात हारे हुए प्रत्याशी अवधेश यादव द्वारा पुनर्मतगणना की मांग पर विजेता प्रत्याशी द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए.
 
मामला दोनों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्की यह मामला प्रशासन तक पहुंच गया. उग्र लोगों ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया. इतना ही नहीं लोगों ने पथराव करना भी शुरू कर दिया. पुलिस ने इस स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. स्थिति बेकाबू होते देख अनुमंडल पदाधिकारी ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
 

Tags