Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • क्या पुलिसकर्मियों के लिए कोई कानून नहीं है ?

क्या पुलिसकर्मियों के लिए कोई कानून नहीं है ?

पुलिस हमारी-आपकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस इसलिए है ताकि सड़क पर हम बैखौफ होकर चल सकें. यही नहीं पुलिस इसलिए है ताकि अपराध सिर न उठा सके. मगर जब पुलिस वाले ही कानून को ताक पर रखकर अपराधियों जैसी हरकत करें तब क्या किया जाए?

सूरत, पुलिस, नाबालिग, बच्चा
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2016 15:03:11 IST
सूरत. पुलिस हमारी-आपकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस इसलिए है ताकि सड़क पर हम बैखौफ होकर चल सकें. यही नहीं पुलिस इसलिए है ताकि अपराध सिर न उठा सके. मगर जब पुलिस वाले ही कानून को ताक पर रखकर अपराधियों जैसी हरकत करें तब क्या किया जाए? 
 
इंडिया न्यूज में हिंदुस्तान के अलग अलग शहरों से आई तस्वीरें दिखाई गई. जिसमें पुलिस कर्मियों ने हैवानों जैसा व्यवहार किया और जहां पुलिसकर्मी खुद कानून को अपने बूटों से कुचलते नज़र आए. 
 
एक मामला सूरत का है जहां बच्चा बिलख रहा है, रो रहा है, चिल्ला रहा है. साहब से रो रो कर छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. मगर पुलिस वाले साहब के डंडे ने रुकने का नाम नहीं लिया.
 
पुलिस वाले ने नाबालिग बच्चे के पैर को अपने बूटों से रौंदा और लगातार डंडा बरसाता गया. इन तस्वीरों से किसी का भी दिल पसीज जाए साथ ही इन तस्वीरों ने हैरान भी कर दिया है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए कैसे पुलिस वाले साहब नाबालिग के ऊपर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा मामला

Tags