पटना. बिहार में शराब पीने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन खुद सूबे के सिपाहियों को शायद इस बात का ख्याल नहीं है. बिहार के आरा जिले में स्टेशन के पास नशे में धुत्त सिपाहियों ने सड़क पर जोरदार हंगामा किया.
इलेक्शन काउंटिंग से लौटते वक्त सिपाही ने शराब के नशे में सड़क पर तमाशा कर दिया. सिपाही के साथ उस वक्त उसका एक और साधी भी था. दोनों ने शराब के नशे में सड़क पर ही अपना आपा खोते हुए जोरदार हंगामा कर दिया.
नशे में धुत्त सिपाही ने अपना रायफल अपने सिपाही को पकड़ा रखा था, जो रायफल को अलग अलग अंदाज में घुमा कर कलाबाजियां दिखा रहा था. दोनों की इस हरकत से रोड़ पर भीड़ जम गई. बाद में पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शराबी सिपाही और उसके साथी को रिक्शे में बैठा कर वहां से दूर भेज दिया.