बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने ढोंगी बाबा परमानंद के ठिकाने से कई अश्लील सीडी बरामद की है. इन वीडियो के जरिए बाबा महिलाओं को ब्लैकमेल करता था.
एसएपी के मुताबिक जब बाबा को पुलिस रिमांड पर लिया गया था तो उसके बाराबंकी आश्रम व चित्रकूट आश्रम से वो असली सीडियां पुलिस ने बरामद कर ली है, जिनके जरिए बाबा न सिर्फ महिलाओं को ब्लैकमेल करता था, बल्कि उनका यौन उत्पीड़न भी करता था. साथ ही साथ मोटी रकम भी वसूल करता था.
पुलिस ने बताया की इसके अलावा परमानंद के आश्रम से अश्लील मैगजीन व किताबें भी पुलिस ने बरामद की है. बता दें कि परमानंद के को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. बाबा के ऊपर 100 महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.