जोधपुर. नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम की तबियत जोधपुर जेल में सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हेंम महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह खबर जैसे ही उनके समर्थकों को मिली, वैसे वे अस्पताल के बाहर इकट्ठे हो गए.
जेल प्रशासन के मुताबिक आसाराम को साइटिका की प्रोब्लम है, जिसके कारण कई दिनों से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी. वे तीन साल से जेल में बंद हैं.