बिहारशरीफ. बिहार के नवादा से आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले साल कथित तौर पर नाबालिग से रेप के मामले में यादव सहित 6 आरोपियों पर आरोप तय हो गया है.
इसका फैसला बिहारशरीफ के व्यवहार न्यायालय ने सोमवार को सुनाया. मामले में सीआरपीसी की धारा 172, 173 के तहत राजबल्लभ यादव, सुलेखा देवी, राधा देवी, टुसी देवी, छोटी देवी और संदीप को आरोपी बनाया गया है.
इस मामले की अगली सुनवाई के साथ ही राजबल्लभ स्पीडी ट्रायल के तहत सजा तय की जाएगी. राजबल्लभ की अगली पेशी 20 जून को है. बता दें कि यह मामला साममे आने के बाद राजबल्लभ कई महीनों तक भूमिगत रहे और उसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था. राजबल्लभ फिलहाल बिहारशरीफ जेल में बंद हैं.