मथुरा. मथुरा में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश सरकार का विरोध किया जा रहा है. इसके चलते में बीजेपी ने सोमवार को लखनऊ में यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने राज्यपाल राम नाइक से मुलाक़ात की और ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी ने मुआवज़े के माँग के साथ सीबीआई जाँच की माँग की. जानकारी के अनुसार बीजेपी ने शिवपाल सिंह यादव को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की माँग भी की है.
बीजेपी का अखिलेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और विधानसभा को भी घेरने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. अखिलेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी ने शिवपाल यादव के इस्तीफे और पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग की.
अखिलेश सरकार ने डीएम और SSP को हटाया
मथुरा हिंसा मामले में राज्य सरकार ने मथुरा के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह को हटा दिया है. अब मथुरा के नए डीएम निखिल शुक्ला और नए एसएसपी बबलू कुमार होंगे. बता दें कि मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवार को हुए उपद्रव से स्थानीय प्रशासन जिस तरह से निपटा उससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज बताए जा रहे थे.