Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुडुचेरी: किरन बेदी इन एक्शन, VIP वाहनों में हूटर पर लगाई रोक

पुडुचेरी: किरन बेदी इन एक्शन, VIP वाहनों में हूटर पर लगाई रोक

पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी पदभार संभालते ही एक्शन में आ गई है. बेदी ने वीआईपी कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इन कारों में उपराज्यपाल का वाहन भी शामिल होगा. लेकिन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को इस मांमले में छूट है.

kiran bedi
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2016 14:23:17 IST
नई दिल्ली. पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी पदभार संभालते ही एक्शन में आ गई है. बेदी ने वीआईपी कारों में सायरनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इन कारों में उपराज्यपाल का वाहन भी शामिल होगा. लेकिन एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को इस मांमले में छूट है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारतीय पुलिस सेवा के अपने कार्यकाल के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी कर चुकीं किरण बेदी ने निर्देश जारी किया कि वीआईपी लोगों की कारों को ट्रैफिक रोक दिए जाने जैसी कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी. वे भी आम लोगों की तरह ही ट्रैफिक से गुजरेंगें ताकि लोगों का आना-जाना बाधित न हो.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इससे पहले सोमवार को किरन बेदी ने वी. नारायणसामी को पुडुचेरी के 10 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. 30 सदस्यीय पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. नारायणसामी यूपीए-2 सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री थे, जबकि यूपीए-1 में वह संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे. नारायणसामी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, ऐसे में अब किसी चुने हुए नेता को इस्तीफा देना होगा, जिससे उपचुनाव में वह विधायक बन सकें.
 
 
 
 

Tags