जम्मू. जम्मू में कई इलाकों की पहाड़ियां जल रही हैं और चारों तरफ धुएं का गुबार है. जंगल के जंगल राख में तब्दील हुए जा रहे हैं. जिन पहाड़ियों पर मौसम अठखेलियां करता था वहां धुआं धुआं है.
इससे पहले सुलग रही थी देवभूमि और उत्तराखंड दहक रहा था. पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक और चमोली से लेकर बागेश्वर तक चारों तरफ आग ही आग. ऐसी लपटें जो पल भर में देवभूमि की खूबसूरती को खाक कर देने के लिए बेताब थी. कई किलोमीटर तक जंगलों में यूं आग फैलती जा रही थी.
वन विभाग की टीमों के साथ सुरक्षा दस्ता आग को कैसे काबू करने की कोशिश कर रहे थे. हालात 30 अप्रैल को बिगड़े थे और उत्तराखंड की आग तो बुझ गई मगर डेढ़ महीने के भीतर ही घाटी सुलगने लगी है.
सवाल ये है कि जम्मू के जंगलों में ये आग लगी कैसे और अब तक आग ने कितने एकड़ जंगलों को राख में तब्दील कर दिया. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में इन सारे सवालों के जवाब के पर पेश है रिपोर्ट.
वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरी रिपोर्ट