Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP सरकार की नाकामी है मथुरा कांड, CBI जांच हो: शिवसेना

UP सरकार की नाकामी है मथुरा कांड, CBI जांच हो: शिवसेना

शिवसेना के प्रदेश उपप्रमुख महंत रतन ब्रह्मचारी ने मथुरा कांड की निंदा करते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, "मथुरा कांड सपा सरकार की नाकामी का नतीजा है और इसी कारण वहां के पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष समेत 27 लोगों की मौत हो गई. इसने हजारीबाग की घटना की याद ताजा कर दी है."

मथुरा कांड, CBI, शिवसेना, UP सरकार, जालियांवाला बाग, श्रीराम जन्मभूमि, सरयू नदी
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2016 04:34:17 IST
हमीरपुर. शिवसेना के प्रदेश उपप्रमुख महंत रतन ब्रह्मचारी ने मथुरा कांड की निंदा करते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, “मथुरा कांड सपा सरकार की नाकामी का नतीजा है और इसी कारण वहां के पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष समेत 27 लोगों की मौत हो गई. इसने हजारीबाग की घटना की याद ताजा कर दी है.” उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल के जालियांवाला बाग की पुनरावृत्ति हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा जितनी की जाए कम है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ब्रम्हचारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि इस कांड की सीबीआई जांच कराने का निर्देश दिया जाए. उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य प्रमुख डॉ. अनिल सिंह के नेतृत्व में अयोध्या धाम में एक बस डिपो और एक बस स्टाप बनाने और श्रीराम जन्मभूमि अधिग्रहीत क्षेत्र में दर्जनों छोटे-बड़े मंदिरों में पड़े ताले खुलवाकर उनमें आरती-पूजन की व्यवस्था शुरू कराई जाएगी. 
 
उन्होंने बुन्देलखंड क्षेत्र से हजारों शिव सैनिकों के साथ 14 जून को अयोध्या पहुंचने का आवाह्न भी किया. उन्होंने कहा है कि इन मांगों को लेकर ब्रम्हलीन स्वामी रामचंद्र परमहंस की समाधि स्थल पर एक दिवसीय धरना भी शिवसेना देगी, साथ ही उसी दिन सरयू नदी में स्नान कर शिवसैनिक उपवास भी करेंगे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 
 

Tags