नई दिल्ली. आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, नेता वीरभद्र सिंह सुबह 10.50 बजे सीबीआई के कार्यालय पहुंचे, जिसके कुछ मिनटों के बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई.
वीरभद्र बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे. गुरुवार को उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी और 6.03 करोड़ रुपये मूल्य की बेहिसाब संपत्ति के कई सबूत उनके सामने रखे गए थे. गत साल 23 सितम्बर को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत वीरभद्र, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता आनंद चौहान और सहयोगी चुन्नी लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
बता दें कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वीरभद्र सिंह ने अपने और परिवार के सदस्यों के नाम से 6.03 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की, जो ज्ञात स्त्रोतों से उनकी आय से अधिक है.