Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: दाभोलकर हत्याकांड में CBI ने की पहली गिरफ्तारी

महाराष्ट्र: दाभोलकर हत्याकांड में CBI ने की पहली गिरफ्तारी

महाराष्ट्र में समाजसेवक और लेखक नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने मुंबई से वीरेंद्र तावड़े नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तावड़े हिंदू जनजागृति समिती का कार्यकर्ता है. पिछले दिनों सीबीआई ने तावड़े के पनवेल स्थित आवास में भी छापेमारी की थी.

नरेंद्र दाभोलकर, हत्याकांड, CBI, गिरफ्तार
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2016 03:28:45 IST
मुंबई. महाराष्ट्र में समाजसेवक और लेखक नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने मुंबई से वीरेंद्र तावड़े नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तावड़े हिंदू जनजागृति समिती का कार्यकर्ता है. पिछले दिनों सीबीआई ने तावड़े के पनवेल स्थित आवास में भी छापेमारी की थी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तावड़े को शनिवार को पुणे की अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई को दाभोलकर की हत्या का शक कुछ दक्षिणपंथी समूहों और कार्यकर्ताओं पर है. खबर है कि सीबीआई  ने बुधवार को दो संदिग्ध दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के पुणे और रायगढ़ के पनवेल के घर में छापेमारी की थी, जिसमें उन्हें कुछ दस्तावेज, मोबाइल नंबर, ई-मेल और कुछ अन्य सामान भी मिला था.
 
बता दें कि दाभोलकर की 20 अगस्त साल 2013 को कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या उनके घर के पास सुबह करीब 7:20 के आसपास हुई थी. दाभोलकर ने कई दशकों तक काला जादू और अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 

Tags