Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हैदराबाद: स्मार्ट पुलिसिंग को ट्रैफिक पुलिस लगाएगी ‘तीसरी आंख’

हैदराबाद: स्मार्ट पुलिसिंग को ट्रैफिक पुलिस लगाएगी ‘तीसरी आंख’

दो साल पहले यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए शरीर में पहने जा सकने वाले कैमरे पेश करने वाली साइबराबाद यातायात पुलिस ने देश में पहली बार आंख में पहने जा सकने वाले कैमरे पेश किए हैं. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए इस तरह के सात कैमरे पेश किए गए हैं. जिनका उपयोग 'स्मार्ट पुलिसिंग' की पहल के तहत कानून के प्रवर्तन के लिए किया जाएगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2016 07:42:08 IST
हैदराबाद. दो साल पहले यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए शरीर में पहने जा सकने वाले कैमरे पेश करने वाली साइबराबाद यातायात पुलिस ने देश में पहली बार आंख में पहने जा सकने वाले कैमरे पेश किए हैं. साइबराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि यातायात पुलिस अधिकारियों के लिए इस तरह के सात कैमरे पेश किए गए हैं. जिनका उपयोग ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ की पहल के तहत कानून के प्रवर्तन के लिए किया जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इन कैमरों को चश्मे की तरह पहना जा सकता है. ये फ्रेम के दाहिनी तरफ लगे होते हैं. इन कैमरों की खूबी है कि यातायात अधिकारी की आंख जैसे देखेगी, ये कैमरे उसी तरह तस्वीरें कैद करेंगे. साइबराबाद पुलिस ने कहा, ‘यह पहली बार है कि कोई पुलिस बल ड्यूटी पर आंख में पहने जा सकने वाले कैमरे का उपयोग कर रहा है. इनमें ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है. साथ ही इनमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी लगी है जो लगातार 21 घंटे तक रिकॉर्ड कर सकती है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 

Tags