Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जोधपुर में मिग 27 क्रैश, पैराशूट से कूदकर पायलट ने बचाई जान

जोधपुर में मिग 27 क्रैश, पैराशूट से कूदकर पायलट ने बचाई जान

राजस्थान के जोधपुर से मिग 27 के क्रैश होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये विमान जोधपुर बेस से उडा था. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही इसमें खराबी आ गई और ये क्रैश होकर आबादी वाले इलाके में जा गिरा. विमान की चपेट में आने से दो मकान ध्वस्त हो गए. विमान के पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई. किसी भी प्रकार की जानमाल की खबर नहीं है.

mig 27 crashes
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2016 07:05:22 IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से मिग 27 के क्रैश होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये विमान जोधपुर बेस से उडा था. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही इसमें खराबी आ गई और ये क्रैश होकर आबादी वाले इलाके में जा गिरा. विमान की चपेट में आने से दो मकान ध्वस्त हो गए. विमान के पायलट ने पैराशूट से कूद कर अपनी जान बचाई. किसी भी प्रकार की जानमाल की खबर नहीं है. 

Tags