Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Video: 1,2,3,4 और 5वें सेकेंड में जमींदोज हुई पानी की टंकी

Video: 1,2,3,4 और 5वें सेकेंड में जमींदोज हुई पानी की टंकी

गुजरात के सूरत में एक भारी-भरकम पानी की टंकी सिर्फ 5 सेकेंड में जमींदोज हो गई. बेकार पड़ी पानी की इस टंकी को महानगर पालिका ने बड़े ही शातिर तरीके से गिराया.

सूरत, गुजरात, पानी की टंकी, महानगर पालिका
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2016 09:30:56 IST

सूरत. गुजरात के सूरत में एक भारी-भरकम पानी की टंकी सिर्फ 5 सेकेंड में जमींदोज हो गई. बेकार पड़ी पानी की इस टंकी को महानगर पालिका ने बड़े ही शातिर तरीके से गिराया.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर 

सूरत के बरछा इलाके स्थित टंकी के नीचले हिस्से को पहले तोड़कर कमजोर किया गया, फिर टंकी के ऊपर रस्सी बांधकर जेसीबी से खींचकर टंकी को गिराया गया.

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

हालांकि महानगर पालिका के इस कार्य पर सवाल भी उठाए गए, क्योंकि जिस जगह पर पानी टंकी थी, वह घनी आबादी वाला इलाका है. साथ ही पालिका ने टंकी गिराते समय ट्रैफिक को नहीं रोका था.

Tags