Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘CM दावेदार के लिए कलराज मिश्र के नाम पर भी हो विचार’

‘CM दावेदार के लिए कलराज मिश्र के नाम पर भी हो विचार’

विधान सभा चुनाव 2017 में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में जहां चार-पांच नामों पर चर्चा हो रही है, उसी में एक और नाम पर विचार करने की गुजारिश एक वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधाकर मिश्र ने पार्टी हाईकमान से की है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को फैक्स भेजकर बीजेपी नेता ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में यदि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बीजेपी लड़े तो बेहतर होगा.

BJP, UP विधानसभा चुनाव, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, भ्रष्टाचार, भारतीय जनसंघ, अमित शाह, नरेन्द्र मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2016 06:32:31 IST
लखनऊ. विधान सभा चुनाव 2017 में बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में जहां चार-पांच नामों पर चर्चा हो रही है, उसी में एक और नाम पर विचार करने की गुजारिश एक वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधाकर मिश्र ने पार्टी हाईकमान से की है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को फैक्स भेजकर बीजेपी नेता ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र के नेतृत्व में यदि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बीजेपी लड़े तो बेहतर होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारतीय जनसंघ के बैनर तले बलिया की द्वारा विधान सभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके सुधाकर मिश्र ने पार्टी हाईकमान को भेजे पत्र में लिखा है कि भारतीय जनसंघ के जमाने से कलराज मिश्र न सिर्फ संगठन की रीढ़ हैं, बल्कि उनकी लोकप्रियता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता के बीच है. उत्तर प्रदेश का दो बार अध्यक्ष व एक बार भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने वाले कलराज मिश्र की छवि बेदाग है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बीजेपी नेता ने पार्टी हाईकमान को भेजे पत्र में गुजारिश की है कि कलराज मिश्र में और भी काफी कुछ ऐसा है, जो विधान सभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए अहम साबित होगा. उन्होंने पत्र के जरिए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए सबसे खास है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बढ़ते आपराधिक ग्राफ व भ्रष्टाचार से आमजन बीजेपी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा हैं.

Tags